गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड की कुहेड-मथरपाल- धारकोट मोटर मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष बना हुआ हैं। यह मोटर मार्ग से दर्जन भर से अधिक गांवों को विकास खंड और जिला मुख्यालय को जोड़ता है। क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल रावत, पूर्व प्रधान सुरेंद्र रावत का कहना है कि शासन-प्रशासन से कई बार मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग की जा चुकी है लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि मोटर के खास्ता हाल होने के कारण ग्रामीण और वाहन चालक जान जोखिम में डाल कर यहां आवाजाही कर रहे है। उन्होंने प्रशासन से यथाशीघ्र मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग की है।
इन स्थानों पर बनी स्थिति खास्ता हाल में
कुहेड मैठाणा ठेली मथरपाल, धारकोट मोटर मार्ग गैस गोदाम, पलेठी, गरमथा, ठेली, मैठ, बैडुला, भौरा, धारकोट, आदि जगह पर खस्ता हाल हुई हैं। जिनमें रोजाना वाहनों की आवाजाही होती रहती हैं। वाहन चालक मोहन सिंह, कल्याण सिंह, लक्ष्मण सिंह, सुरेंद्र सिंह, संजय पोखरियाल, का कहना है कि बिती बरसात से रोड की स्थिति खराब हुई हैं। हालाकिं विभाग की ओर से काम चलाने के लिए मोटर मार्ग खोल दिया गया था लेकिन सुधारीकरण का कार्य अभी भी नहीं हुआ है।
सड़क पर बरसात में भारी नुकसान हुआ था जिसे विभाग की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर खोल दिया गया था। आपदा से प्रस्ताव पास होकर आने का इंतजार किया जा रहा हैं। जल्द ही मोटर मार्ग को सुधार ने के लिए जेसीबी मशीन भेजी जाएंगी।
आशीष चैहान, सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई