जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले की नीती घाटी के जुग्जू गांव की शीर्ष पर शुरु हुए भूस्खखलन से गांव खतरे की जद में आ गया है। मंगलवार को यहां गांव के शीर्ष की पहाड़ी से हुए भूस्खलन के दौरान यहां ग्रामीणों ने घरों से भागकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद से यहां ग्रामीण खौफ के साये में हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
जुग्जू निवासी संग्राम सिंह और पूरण सिंह ने बताया कि मंगलवार को दोपहर बाद अचानक गांव के शीर्ष पर स्थित पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और पत्थर गांव की ओर गिरने लगे। पहाड़ी से पत्थरों के गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीण अपने घरों को छोड़ सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। हालांकि कम मात्रा में मलबे के आने के चलते वह गांव के आवासीय भवनों तक पहुंचने पहले ही रुक गया। लेकिन पहाड़ी से गिरने मलबे के चलते अब यहां पहाड़ी पर चट्टान का बड़ा टुकड़ा अस्थिर हो गया है। जिससे यहां बडी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पहाड़ी का निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है।