देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल के वाण गांव में स्थित राजराजेश्वर नंदा के धर्म भाई और क्षेत्र के अराध्य भगवान लाटू मंदिर के कपाट पूजा विधान के साथ शीतकाल में छह माह के लिए बंद हो गये है। कपाट बंद होने से पहले सैकड़ों भक्तों ने लाटू के मंदिर के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया।
शनिवार को मार्गशीर्ष की शुक्ल पूर्णिमा के दिन मंदिर के पूजारी खीम सिंह और प्रताप सिंह ने लाटू मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया। और भगवान लाटू का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया। उसके बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए गये है। सैकड़ों भक्तों ने ढोल-नगाड़ों और पंच स्वरों के साथ लागू देवता के जयकारे लगाए। मंदिर के कपाट अब बैशाख पूर्णिमा को खुलेंगे। इस अवसर पर जिपंस कृष्णा बिष्ट,लाटू मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णा बिष्ट, उपाध्यक्ष हीरा सिंह पहाड़ी, पूर्व डिप्टी रेंजर तिलोक बिष्ट, नारायण सिंह, हीरा गढ़वाली आदि मौजूद थे।