गोपेश्वर (चमोली)। विधि महाविद्यालय गोपेश्वर को एलएलएम पाठ्यक्रम संचालित किये जाने की स्वीकृति मिली है। अब गोपेश्वर विधि महाविद्यालय गोपेश्वर से ही छात्र एलएलएम की पढाई कर सकेंगे। हालांकि अभी एलएलएम पाठ्यक्रम से एचएनबी गढ़वाल विश्व विद्यालय से संबद्धता की कार्रवाई गतिमान है। संबद्धता हो जाने पर शीघ्र ही प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी।
विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राजेश कुमार ने बताया कि एक लंबे समय से विधि महाविद्यालय गोपेश्वर में एलएलएम पाठ्यक्रम संचालित किये जाने के लिए महाविद्यालय स्तर से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही छात्रों की ओर से मांग की जा रही थी। जिस पर सरकार और शासन की ओर से जन भावनाओं को देखते हुए विधि महाविद्यालय में एलएलएम पाठ्यक्रम शुरू करने की स्वीकृति दी गई है। अभी एलएलएम की संबद्धता की कार्रवाई चल रही है। जैसे ही संबद्धता मिल जायेगी तुरंत ही प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विधि महाविद्यालय की ओर से 20 सीटों पर प्रवेश देने की भी अनुमति मांगी गई है, हो सकता है कि इससे अधिक अथवा कम सीटों पर भी प्रवेश दिये जाने की अनुमति मिल सकती है।