गोपेश्वर (चमोली)। गोपेश्वर नगर क्षेत्र में जल संस्थान की लापरवाही राहगीरों के साथ ही नगर पालिका व लोनिवि के लिये आफत का सबब बन रही हैं। नगर में कहीं जल संस्थान की पेयजल लाइनों की लीकेज का पानी सड़क पर बहने से सड़क का डामर खराब हो रहा है, तो कही नालियों में अटी पेयजल लाइनें सफाई व्यवस्था में व्यवधान कर रही हैं। कई बार जल संस्थान को उच्चाधिकारियों की ओर से व्यवस्था को दुरुस्त करने के आदेशों के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।
गोपेश्वर नगर में पेयजल आपूर्ति की जिम्मेदारी जल संस्थान की है। जिसके लिये विभाग ने नगर क्षेत्र के बड़े हिस्से में पेयजल लाइन बिछाई है। लेकिन सप्लाई लाइन का रख-रखाव न होने से जहां जहां मोहल्लों के पैदल रास्तों पर बिखरी पेयजल की लाइनें राहगीरों के लिये आफत बनी हुई है। वहीं नालियों में अटी लाइनों के चलते पर्यावरण मित्रों को सफाई करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नगर की सड़कों पर लीकेज लाइनों के पानी के बहने से सड़कों पर किया गया डामर खराब हो रहा है। पालिका व लोनिवि के अधिकारियों का कहना है कि कई बार जल संस्थान से लाइनों के सुधारीकरण को लेकर पत्राचार किया गया। लेकिन वर्तमान विभाग की ओर से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये जा सके हैं।