कर्णप्रयाग (चमोली)। डा. शिवानंद नोटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग, में शनिवार को डा.ॅ शिवानंद नोटियाल के जन्मदिन दिवस पर वर्चुअल माध्यम से व्याख्यान आयोजित किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के पदमश्री कल्याण सिंह रावत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए डा. नोटियाल ने शिक्षा के विकास के लिए कई कार्य किये। उन्होंने पहाड़ में सड़कों का जाल बिछा दिया था। गैरसैण में विदेशी पशु प्रजनन केंद्र की स्थापना, कर्णप्रयाग महाविद्यालय की स्थापना, गौचर में पाॅलीटेक्निकल की स्थापना उन्ही की देन है। उन्होंने कहा कि उनके किये गए विभिन्न कार्यो से आज समाज के विभिन्न वर्ग विकास की ओर आगे बढ रहा है। उन्होंने कहा कि डा. नौटियाल के विकास कार्यों का पहाड़ हमेशा याद रखेगा। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. जगदीश प्रसाद, भुवन नोटियाल, हरीश पुजारी, डा. आरसी भट्ट, डा. रूपेश कुमार श्रीवास्तव आदि ने अपने विचार रखे।