-नंदानगर में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंची राजस्व विभाग की टीम

-जिले में 37 लिंक मोटर मार्ग अवरूद्ध, गांवों का तहसील व ब्लॉक मुख्यालय से कटा संपर्क

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में पिछले दो-तीन दिनों से देर सांय से सुबह तक हो रही मुसलाधार वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रात्रि में गर्जना के साथ हो रही वर्षा से लोग डरे सहमें हुए है। शनिवार की रात्रि को नंदानगर घाट में हुई अतिवृष्टि के कारण भेंटी गांव के लोद तोक में एक गोशाला के क्षतिग्रस्त होने से एक भेंस की मौत हो गई है जबकि बांजबगड़ गांव के कठूडा तोक में दो आवासीय भवन तथा धुर्मा में दो पैदल पुलिया बह गई है। नंदानगर क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है, वहीं जिले की 37 लिंक मोटर मार्ग भी अवरूद्ध चल रहे है।

आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि में नंदानगर के भेटी के लोद तोक में पूरण सिंह की गोशाला में ब्रजपात से भेंस की मौत हो गई है। बांजबगड के कठूडा तोक में दामोदर प्रसाद और दुर्गादत्त मैंदोली का आवासीय भवनप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। धुर्मा गांव के अंतर्गत मोक्ष नदी पर बने दो पुलिया भी बह गई है। हालांकि जनहानि नहीं हुई है, लेकिन गोशाला क्षतिग्रस्त होने से एक भेंस की मौत हो गई है। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लिया है। पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा भी दिया है। क्षेत्र में दो पुलिया बह जाने के कारण बगडवस्ती और रिखतोली गांवों का संपर्क कट गया है, वहीं जिले के 37 लिंक मोटर मार्ग भी अवरूद्ध चल रहे है जिससे गांवों का संपर्क तहसील और ब्लॉक मुख्यालय से कट गया है। हालांकि संबंधित विभागों की ओर से सड़क को सुचारू किये जाने के लिए मशीन और मजदूरों को लगाया गया है।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!