गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के सरतोली गांव के ग्रामीणों ने भालू के आंतक से निजात दिलाने की मांग उठाई है। शनिवार को ग्रामीणों ने मामले में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना दिये जाने के बाद भी वन विभाग की ओर से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये है। जिससे ग्रामीण दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं।
वन पंचायत सरपंच विनीता देवी, बबीता देवी और गंगा सिंह का कहना है कि एक सप्ताह में भालू गांव में चार मवेशियों को मार चुका है। जबकि दो मवेशियों को बुरी तरह घायल कर चुका है। घटाओं की जानकारी लगातार वन विभाग के अधिकारियों को दी जा रही है। लेकिन विभाग की ओर से वर्तमान तक भालू को खदेड़ने के लिये कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये हैं। ऐसे में गांव में जहां ग्रामीण शाम ढलते ही खुद को घरों में कैद कर रहे हैं। वहीं दिन में भी ग्रामीणों को झुंड बनाकर आवाजाही करनी पड़ रही। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए पुख्ता कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर बलवीर सिंह, गोविंद सिंह, सरोप सिंह, सुशीला देवी, दीपा देवी, हर्षवद्धन सिंह, पूर्वा देवी आदि मौजूद थे।