गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के राजकीय विधि महाविद्यालय के एलएलबी के छात्रों ने तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि में परिवर्तन की मांग उठाई है। छात्र-छात्राओं ने सोमवार को अपनी मांग को लेकर महाविद्यालय में प्रदर्शन कर प्राचार्य के माध्यम से हेमंवती नंदन गढवाल विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन भेजा। छात्रों ने विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित परिक्षा तिथियों का बहिष्कार कर परीक्षा में भाग न लेने का ऐलान किया है।
एलएलबी के छात्र मनोज बिष्ट और स्वेता बिजल्वांण का कहना है कि विश्वविद्यालय की ओर यूजीसी के मानकों को ताक पर रखते हुए परीक्षा तिथियां घोषित की गई हैं। बताया कि जहां बीते 12 जनवरी को द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।, वहीं प्रवेश के लिये महज चार दिन का समय देने के बाद 31 जनवरी से परीक्षा आयोजन की तिथि घोषित कर दी गई है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को परीक्षा तैयारी के लिये समय नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते छात्रों ने परीक्षा तिथि में परिवर्तन की मांग उठाई है। इस मौके पर अमित रावत, वर्षा, रजनी, मीनाक्षी, कल्पना, गणेश चंद्र, संदीप सिंह, प्रकाश नेगी, सूरज सिंह नेगी, दिवाकर आदि मौजूद थे।
इधर, महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार का कहना है कि छात्रों की ओर से की जा रही मांग की जानकारी विवि प्रशासन को दी गई है। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।