गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड सभागार में मंगलवार को जिला सहकारी बैंक चमोली की ओर से दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता कृषि ऋण मेले का आयोजन किया गया जिसमें 56 लाभार्थियों को 65 लाख रूपये का ब्याज रहित ऋण वितरण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान समय में उत्तराखंड सरकार की ओर से किसानों को अनेकों प्रकार के उद्यम लगाने के लिए बिना ब्याज के कृषि ऋण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान सरकार गरीब कल्याण की अनेकों योजनाएं चला रही है जिनका लाभ हम सबको लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से स्वयं सहायता समूह को तीन लाख से लेकर पांच लाख तक का ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है, वहीं सहकारिता विभाग के माध्यम से कृषकों को एक लाख तक का ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है। जिसका सभी किसानों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सबको रोजगार लेना नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बनने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद चमोली में अनेकों विकास खंडों में महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से एवं बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ने के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, कुलदीप सिंह वर्मा, जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह बत्र्वाल,नगर अध्यक्ष विनोद कनवासी, जिला पंचायत सदस्य दीपा देवी राणा, भरत सिंह राणा, वीरेंद्र सिंह फरस्वाण, बीमा देवी एडीओ सहकारिता सुनीता रौतेला आदि मौजूद थे।