उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण)। पुरोला नगर पंचायत के द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के विरोध में लोगों ने धरना प्रदर्शन कर नगर पंचायत के व नगर पंचायत अध्यक्ष के विरोध में नारेबाजी की ।बताते चलें कि नगर पंचायत पुरोला ने सरकारी जगहों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चला रखा है । इस अभियान के तहत जब नगर पंचायत के द्वारा एक घर तोड़ा गया तो नगर पंचायत पुरोला के लोग सड़कों पर आकर इसका विरोध कर सड़कों पर आकर नारेबाजी की स्थानीय लोगों का कहना है कि अतिक्रमण की कार्रवाई में भेदभाव किया जा रहा । लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए एसडीएम पुरोला ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कर और उचित कार्रवाई करने की बात कही। साथ प्रशासन के द्वारा एक उच्च स्तरीय जांच एडीएम के द्वारा की जा रही है ।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें