जोशीमठ (चमोली)। भगवान कृष्ण की ओर से भगवान बदरीनाथ और नृसिंह को ब्रज में होली खेलने का बुलावा मिला है। शनिवार को मथुरा के केशव देव मंदिर से अबीर और गुलाल लेकर मथुरा निवासी अजय तिवारी नृसिंह मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने अबीर और गुलाल भगवान नृसिंह को अर्पित कर भगवान नृसिंह को बुलावा दिया है।
मथुरा निवासी अजय तिवारी का कहना है कि बीते नौ वर्षों से वे इस परम्परा का निर्वहन कर रहे हैं। वे प्रतिवर्ष मथुरा के केशव देव मंदिर की ओर से अबीर और गुलाल के साथ यहां पहुंच कर नृसिंह भगवान और शीतकालीन गद्दी स्थल पांडुकेश्वर पहुंचकर भगवान बदरी विशाल को ब्रज में होली खेलेने का निमंत्रण देते हैं। बताया कि वे अभी तक 104 बार बदरीनाथ धाम और नृसिंह मंदिर की यात्रा कर चुके हैं। इसी परम्परा के निर्वहन के लिये शनिवार को अजय तिवारी नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंचे जहां श्री कृष्ण जन्म स्थान सेवा संस्थान के पुजारी सत्य पति व नृसिंह मंदिर के पुजारी सुशील डिमरी ने पूजा अर्चना कर मथुरा से आया गुलाल भगवान नृसिंह को अर्पित कर ब्रज में होली खेलने का निमंत्रण दिया।