गोपेश्वर (चमोली)। नये मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए प्रेरणा जागृति संस्था के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया। जिला प्रशासन की ओर से नये मतदाताओं को 15 दिसम्बर तक अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करवाने के लिए अभियान चलाया है। इसी के तहत युवा मतदाताओं को वोटर आईडी बनाने तथा मतदाता सूची में अपना दर्ज करवाने के लिए नुक्कड नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह भी संदेश दिया गया कि मतदाता पहचान पत्र की क्या उपयोगिता है। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी नरेश हल्दियानी, प्रेरणा जागृति संस्था के अध्यक्ष लोकेश रावत, सचिव नरेंद्र रावत, कल्पेश खंडूरी, सतीश डिमरी, राखी चैहान, बीना रानी, अंजलि, विजेंद्र रावत आदि मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें