गोपेश्वर (चमोली)। प्रशासन और नगर पालिका परिषद चमोली-गोपेश्वर ने पालिका की जिन दुकानों और आवासों का भौतिक सत्यापन शुरू कर दिया है। जिसमें सोमवार को 12 दुकानों का सत्यापन किया गया। जिसमें से अधिकांश दुकाने सबलेट होनी पायी गई है।
सोमवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी अभिनव शाह और संयुक्त मजिस्ट्रेट डा. दीपक सैनी के नेतृत्व में जांच टीम ने पालिक की दुकानों का सत्यापन करना शुरू किया गया। इस दौरान पालिका की नवनिर्मित 12 दुकानों का सत्यापन किया गया। जिसमें से एक-दो दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें सबलेट पर पाई गई। जिन लोगों को पूर्व में ये दुकानें आवंटित की गई थी, उन्होंने अपनी दुकानें तीन चार गुना अधिक दाम पर किसी अन्य को किराए पर दे रखी है। आवंटित दुकानों के लाइसेन्स, किराया भुगतान दस्तावेज आदि के ंसंबध में गहनता से जांच करने पर यह खुलासा हुआ। पालिका की समस्त परिसंपत्तियों का भौतिक सत्यापन पूरा करने के बाद जल्द ही समिति अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी।