गोपेश्वर (चमोली)। समाज कल्याण विभाग के पेंशनरों को अपना सीबीएस खाता शीघ्र विभाग को उपलब्ध कराना होगा। जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा ने बताया कि समाज कल्याण विभाग में पंजीकृत वृद्वावस्था, विधवा एवं दिब्यांग पेंशनरों को आने वाले समय में अब पीएफएमएस के माध्यम से पेंशन का भुगतान किया जाएगा। जिस के लिए सभी लाभार्थियों का सीबीएस बैंक खाता होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अभी तक लो लाभार्थी नाॅन सीबीएस खाते में पेंशन ले रहे है उन सभी पेंशनधारकों/लाभार्थियों को संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी या सहायक समाज कल्याण अधिकारी के माध्यम से अपना सीबीएस खाता समाज कल्याण विभाग को उपलब्ध कराना होगा। ताकि पेंशन के भुगतान में समस्या न हो।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें