गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के बदरीनाथ हाईवे के समीप स्थित छिनका के पास पुलिस को एक अधजला शव बरामद हुआ। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए शनिवार को कोतवाली चमोली में एक तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
वर्चुअल थाना पुलिस के अनुसार गुरूवार को पुलिस को बदरीनाथ हाइवे के समीप स्थित छिनका के पास एक व्यक्ति का अधजला शव बरामद हुआ था जिसके चेहरे और गर्दन पर कीडे पडे हुए थे तथा जिसके दोनों पैर जले हुए थे। शव की पहचान डुंगरी विजराकोट निवासी रघुवीर सिंह पुत्र स्व. मोहन सिंह के रूप में हुई थी। मृतक के परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताई गई तथा कोतवाली चमोली पर एक तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली चमोली में मामला पंजीकृत किया गया। और इसकी विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक दिनेश सिंह पंवार को सौंपी गई। मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार की ओर से निर्देश दिए गये। जिसके लिए पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम की ओर से मामले में नामजद आरोपित छिनका निवासी संदीप रावत को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक दिनेश सिंह पंवार, उप निरीक्षक प्रशिक्षु जय सिंह राणा, हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह, सिपाही बनवीर शामिल थे।