पोखरी (चमोली)। आम आदमी पार्टी की ओर से बदरीनाथ विधान सभा क्षेत्र में चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के तहत रविवार को पोखरी में आयोजित कार्यक्रम में आप के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरवाण ने पोखरी की पूर्व ब्लाॅक प्रमुख विनीता देवी के साथ ही गई अन्य पूर्व प्रधानों को आप की सदस्यता दिलायी।
रविवार को आम आदमी पार्टी डिजीटल वैन पोखरी पहुंची जहां पर आप कार्यकर्ताओं ने डिजीटल वैन के माध्यम से लोगों को दिल्ली व उत्तराखंड सरकार के कार्यों अंतर को बताते हुए आम जनमानस से आप के साथ जुड़ने की अपील की। इस मौके पर पूर्व ब्लाॅक प्रमुख सहित अन्य पूर्व प्रधानों ने आप का दामन थामा। जिन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष ने आप की सदस्यता दी। प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि आम आदमी पार्टी को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है साथ लोग आप के कार्यक्रमों से प्रभावित होकर आप की सदस्यता ग्रहण कर आने वाले विधान सभा चुनाव में आप के साथ खड़े होने का मन बना चुके है। साथ ही आप के साथ जुड कर उत्तराखंड के विकास को लेकर भी काफी उत्साहित नजर आ रहे है। इस मौके पर अनुराग पोखरियाल भी मौजूद थे।