घाट (चमोली)। चमोली जिले के नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन शनिवार को 15वें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों की मांग पर सकारात्मक पहल न होने से गुस्साऐं आंदोलनकारियों ने रविवार 20 दिसम्बर को घाट बाजार बंद रखने के साथ की चक्का जाम किये जाने का निर्णय लिया है।
बता दें कि नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर व्यापार संघ घाट, टैक्सी यूनियन व स्थानीय लोगों की ओर से पांच दिसम्बर से घाट में क्रमिक अनशन किया जा रहा है। जो शनिवार को भी जारी रहा। घाट टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मनोज कठैत, नंदप्रयाग टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष प्रेम सिंह राणा, व्यापार संघ अध्यक्ष चरण सिंह का कहना है कि 15 दिन बीत जाने के बाद भी उनकी मांग पर शासन-प्रशासन साथ ही सरकार के नुमाइदों ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि आंदोलन को और अधिक गति देने व शासन-प्रशासन पर दबाव के लिए 20 दिसम्बर को घाट बाजार बंद करने के साथ ही चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है। सभी व्यापारियों व वाहन संचालकों से सहयोग करने की अपील की गई है। बताया कि शनिवार को बंगाली गांव के महिला मंगल दल व संरपच ने क्रमिक अनशन स्थल पर पहुंच कर आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए धरना दिया।