गोपेश्वर (चमोली)। केदारनाथ विधायक मनोज रावत के पिता का शनिवार को जिला चिकित्सालय में आंख के ऑपरेशन के दौरान मौत हो गयी है। शिक्षा के क्षेत्र में 87 वर्षीय फकीर सिंह रावत का अतुलनीय योगदान रहा। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान फकीर सिंह रावत का ऑपरेशन के दौरान निधन हो गया है। फकीर सिंह रावत के निधन की सूचना के बाद गोपेश्वर सहित चमोली जिले में शोक की लहर है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें