थराली (चमोली)। चमोली जिले के विकासखंड देवाल के अंतर्गत देवाल-सुयालकोट मोटर सड़क पर शनिवार को एक मैक्स वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से इसमें सवार पांच लोग घायल हो गये है। जिसमें से दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हेलीकाप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।
शनिवार को मैक्स वाहन संख्या यूके 11 टीए 1626 देवाल से सुयालकोट की ओर जा रही थी कि अचानक तलौर गांव के पास अनियंत्रित होकर 50 मीटर नीचे एक भवन के समीप जा गिरी।
जिससे उसमें सवार सुरेंद्र सिंह पुत्र राम सिंह (36), चालक पवन राम पुत्र रतन राम (30), नरेंद्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह (30), सभी कांडेई ग्राम निवासी के साथ ही गजेंद्र सिंह पुत्र जयवीर सिंह (30), निवासी तलौर व देवी दत्त पुत्र शांति बल्लभ (27) निवासी बमणबेरा घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने 108 सेवा के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल लाया गया। जहां पर सुरेंद्र सिंह व गजेंद्र सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए डात्र शहजाद अली ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया। जिसके बाद दोनों की घायल को हेलीकाप्टर के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही थराली के उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार, थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार, नायब तहसीलदार रवी शाह, राजस्व उपनिरीक्षक नवल किशोर मिश्रा, प्रमोद नेगी, चैक इंचार्ज गजेन्द्र सिंह नेगी आदि मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए थे।