गोपेश्वर (चमोली)। तपोवन-रैंणी आपदा से प्रभावित स्थानीय ग्रामीणों ने गुरूवार को पूर्व काबिना मंत्री राजेंद्र भंडारी के नेतृत्व में एनटीपीसी के अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने एनटीपीसी से मुआवजे की राशि बढाने और पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार देने की मांग उठाई है। जिस पर कंपनी प्रबंधन की ओर से पीड़ित परिवार के लोगों को रोजगार देने पर सहमति व्यक्त की है।
बता दें कि तपोवन-रैंणी आपदा के दौरान बड़ी संख्या में तपोवन, करछौं, ढाक के साथ ही जिले के विभिन्न स्थानों के ग्रामीण हताहत हुए हैं। जिसे देखते हुए एनटीपीसी की ओर से हताहत लोगों के परिवारों को 20 लाख का मुआवजा देने की बात कही है। लेकिन स्थानीय लोगों ने कंपनी प्रबंधन की ओर से दिये जा रहे मुआवाजे को नाकाफी बताया है। पूर्व काबिना मंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि कंपनी प्रबंधन के अधिकारियों से मुआवजा राशि बढाने को लेकर वार्ता की। वहीं उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को कंपनी की ओर से रोजगार उपलब्ध कराया जाना चाहिए। जिससे परिवार का भरण-पोषण सामान्य रुप से किया जा सके। बैठक में कंपनी के जीएम राजेंद्र सिंह अहीरवार ने कहा कि मुआवाजा राशि कंपनी के नियमानुसार दिया जा रहा है। हालांकि पीड़ित परिवारों के लोगों को उनकी क्षमता के अनुसार रोजगार प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रोहित परमार, ममंद अध्यक्ष तपोवन सुमित्रा देवी, ममता देवी, लक्ष्मी देवी, देवेश्वरी साह, मीना देवी, प्रकाश रावत, विक्रम भुजवांण, संतोष पंवार आदि मौजूद थे।