जोशीमठ (चमोली)। जोशीमठ में भूधंसाव के कारण प्रभावित परिवारों को होटल और अन्य स्थानों पर राहत कैंप में आवासी व्यवस्था के लिए वास्तविक व्यय या 950 प्रतिदिन जो भी कम हो, के अनुसार वहन किए जाने की स्वीकृत प्रदान की गई हैं। साथ ही परिवारों के दो वयस्कों को मनरेगा के अंतर्गत तय मजदूरी के हिसाब से मजदूरी भी दी जाएगी।
जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत ऐसे प्रभावित किरायेदार, अवैध अध्यासियों, अनाधिकृत कब्जाधारियों को भी अपने सामान की ढुलाई एवं तात्कालिक आवश्यकताओं हेतु गैर समायोज्य एक मुश्त ग्रांट के रूप में 50हजार भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है।
राज्य आपदा मोचन निधि के नवीन मानकों के अनुसार जोशीमठ क्षेत्र में घटित आपदा प्रभावित परिवारों के दो वयस्क सदस्यों को राहत कैंप अवधि के दौरान मनरेगा के अंतर्गत निर्धारित मजदूरी दर 213 प्रति दिन के आधार पर अनुग्राहिक राहत राशि प्रदान की जाएगी।
वहीं दूसरी ओर जोशीमठ में आपदा प्रभावित लोगों के राहत शिविरों का निरंतर निरीक्षण के साथ ही शिविरों में भोजन, पेयजल एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही है। फूड सेफ्टी आफिसर्स की ओर से राहत कैंपों में भोजन की गुणवत्ता की नियमित जांच की जा रही है।
जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित एवं जरूरतमंद लोगों को शर्दी से बचने के लिए कंबल एवं गरम कपडे, छोटे बच्चों के लिए बेबी किट का वितरण कराया जा रहा है। मेडिकल टीम निरंतर चिकित्सा सुविधा दी जा रही है।