posted on : May 16, 2022 11:32 am
देहरादून। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के उतरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों पर 16 मई को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। हल्की तेजी हवाएं भी चल सकती हैं। 17 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। खासकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कई जहगों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यही स्थिति 18 मई को भी रहने का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान को देखते हुए चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
