गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ विधान सभा के विधायक लखपत सिंह बुटोला वर्तमान समय में चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के गांवों के भ्रमण पर है। विधायक की ओर से गांवों का भ्रमण कर जनता से मुलाकात कर समस्याओं से रूबरू हो रहे है ताकि आने वाले समय में क्षेत्र की समस्याओं के समधान के लिए कोई ठोस नीति बनायी जा सके।
विधायक ने रविवार को पोखरी के कांडई, आली, सतूड़, चमखोला, नागधार, सौड़ामंगरा, वीणा तल्ला, वीणा मल्ला, गुगली और सरणाचांई ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया गया। ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि समस्याओं के समाधान की हर संभव प्रयास किये जायेंगे। विधायक ने कहा कि वर्तमान समय में क्षेत्र में लोगों की ओर से तमाम समस्याओं के बारे में बताया जा रहा है। क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए कार्य योजना भी तैयार की जा रही है और सरकार और शासन स्तर पर इन समस्याओं के हल के लिए प्रयास किये जायेंगे। भ्रमण के दौरान ब्लाक अध्यक्ष रवींद्र सिंह नेगी शामिल थे।