थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली विधान सभा की विधायक मुन्नी देवी शाह ने अपने उस बयान पर सफाई दी है जिसमें उन्होंने अपने विधान सभा क्षेत्र में उनके कार्यकाल में अभी तक 11 हजार किलोमीटर सड़क काटी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि यह बयान भूलवश दिया गया है।
पिछले दिनों थराली से बीजेपी विधायक मुन्नीदेवी शाह ने विकास कार्यो को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया जिससे विपक्ष को बैठे बिठाए एक मुद्दा तो मिल ही गया वहीं विधानसभा क्षेत्र के आम जनमानस को भी इस बयान ने हैरत में डाल दिया था। विधानसभा थराली में 2017 से अब तक 11 हजार किलोमीटर सड़क काटने के बयान पर विपक्ष उन पर हमलावर रहा वहीं सोशल मीडिया पर भी उनके बयान का यह वीडियो खूब छाया रहा। बयान पर लगातार हो रही किरकिरी के बाद शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक ने अपने इस बयान पर अपना और पार्टी का बचाव करते हुए सफाई दी है।
उन्होंने अपने बयान पर खेद जताते हुए कहा कि ये बयान जल्दीबाजी में उनके मुंह से निकल गया और इसके लिए वे स्वयं खेद प्रकट करती हैं साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में अब तक कुल 226 किलोमीटर नई सड़क कटिंग का कार्य हुआ है। इनमें से 76 किलोमीटर लोक निर्माण विभाग और 150 किलोमीटर पीएमजीएसवाई के अंतर्गत कटी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वे अपने बयान में कहना चाहती थी कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट से थराली विधानसभा में 1100 किलोमीटर सडके अब तक बनकर तैयार हो गई है लेकिन उनके मुंह से 1100 की बजाय 11 हजार निकल गया जिसके लिए वे भूल सुधार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि 226 किलोमीटर नई सड़को की कटिंग और शासनादेश के साथ ही विधानसभा में कुल 400 किलोमीटर के आसपास सड़को के डामरीकरण का काम हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुल 36 पुल उनकी विधानसभा में बनने जा रहे हैं जिनमे से 10 पुल बनकर लगभग तैयार हैं। और 26 पुलों का निर्माण भी जल्द शुरू हो जाएगा।