गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने मंगलवार को गोपेश्वर में 30 लाख प्रिफेब्रिकेटेड संयुक्त कक्ष का लोकापर्ण किया। विकास भवन के भवन में निर्मित कक्ष का उपयोग मनरेगा सेल कार्यालय के रुप में किया जाएगा।
बता दें कि विकास विभाग की ओर से मनरेगा सेल के कार्यालय को स्थान की कमी को देखते हुए जिला योजना मद से सामुदायिक विकास के तहत 30 लाख की लागत से विकास भवन में प्रिफेब्रिकेटेड संयुक्त कक्ष का निर्माण किया गया है। बदरीनाथ विधायक ने कहा कि मनरेगा कार्यालय के लिये कक्ष निर्माण के बाद आवश्यकता अनुरुप स्थान उपलब्ध हो गया है। जिससे कर्मचारियों को कार्य करने में सुगमता होगी। उन्होंने बीएडीपी मद से जल संस्थान को उपलब्ध कराई गई सीवरेज जेटिंग कम सक्शन मशीन का भी लोकापर्ण किया। 35 लाख की लागत से खरीदी गई 3 हजार लीटर क्षमता की मशीन से अब जिले में सीवर लाइनों के बाधित होने की समस्या से निजात मिल सकेगी। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, डीसीबी अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत, डीएम स्वाति एस भदौरिया, सीडीओ हंसादत्त पांडे आदि मौजूद थे।