गोपेश्वर (चमोली)। नगर पालिका गोपेश्वर के रिक्त अध्यक्ष पद पर हो रहे उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र लाल भारती के पक्ष में गुरूवार को बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी ने गोपेश्वर तिराहे पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नगर का समग्र विकास तभी संभव है जब कांग्रेस को नगर की बागडोर सौंपी जायेगी। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि भाजपा के सबक सीखाने का जनता के पास एक बार फिर से मौका मिला है। इस बार बैलेट की ताकत को दिखाने का जनता के पास अवसर है।
जन सभा को संबोधित करतेे हुए उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बताये कि इन पांच सालों में उन्होंने चमोली जनपद के लिए ऐसा कौन सा एतिहासिक कार्य किया है जिससे याद किया जा सके। उन्होंने कहा कि सत्ता में इनकी सरकार होने के बाद भी आज भी नगर क्षेत्र में एक भी ऐसी पार्किंग नहीं बन पायी है जिससे जनता का जाम की स्थिति से छुटकारा मिल सके। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों के रोजगार के कोई अवसर आज तक भाजपा जुटाने में नाकामयाब रही है उल्टा रूद्रनाथ के रास्तों में जो बेरोजगार युवा ढाबों का संचालन भी रहे थे उन्हें सेंचुरी एरिया का भय दिखाकर भगा दिया गया है। लेकिन भाजपा का एक भी ऐसा नेता नहीं है जिसने इसके लिए आवाज उठायी हो। उन्होंने कहा कर्मचारियों और पुलिस के जवानों से भी अपील की कि इस शासन में उनके साथ इंसाफ नहीं हो सकता है कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो उनकी आवास को विधान सभा पटल पर रख सकती है इसलिए नगर में कांग्रेस का साथ दें और सदन के अंदर एक विधायक के नाते वे उनकी आवाज बनेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो प्रत्याशी मैदान में उतारा है वह पूर्व प्रधानाचार्य रह चुके है जिन्होंने बच्चों के भविष्य को बनाने के लिए कार्य किया है यदि ऐसा व्यक्ति जनता के आशीर्वाद से नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर विराजमान होता है तो नगर की दशा और दिशा को एक नया आयाम मिलेगा। इस मौके पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नरेंद्र लाल भारती ने भी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोंडेंगे। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मुरारी लाल, उषा रावत, मनीष नेगी आदि मौजूद थे।