थराली (चमोली)। चमोली के फल्दिया गांव के 12 आपदा प्रभावित परिवारों को थराली विधायक मुन्नी देवी ने राहत राशि की दूसरी किश्त के चैकों का वितरण किया। इससे पूर्व पहली किश्त में प्रभावितों को आवास निर्माण के लिये तीन लाख की धनराशि प्रदान की जा चुकी है। विधायक थराली ने चैक वितरण के दौरान आपदा प्रभावितों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया है।
बता दें कि 8 अगस्त 2019 को बादल फटने से फल्दियागांव के 12 परिवारों के आवासीय भवनो के साथ ही गौशाला भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। घटना में एक महिला और बच्ची की भी मौत हो गई थी। जिसके बाद आपदा प्रबंधन नियमावाली के अनुरुप प्रशासन की ओर से प्रभावितों को पूर्व में आवास निर्माण के लिये तीन लाख की धनराशि दी गई थी। भवन निर्माण के लिये दूसरी किश्त के रुप में अब एक लाख 10 हजार की दूसरी व अंतिम किश्त प्रदान कर दी गई है, वहीं गौशाला निर्माण के बाद प्रभावितों को गौशाला निर्माण की धनराशि भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर तहसीलदार रवि शाह, रणजीत सिंह नेगी, शीतल गड़िया, अनसुया प्रसाद कोठियाल, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।