पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के युवक मंगल दल की ओर से गुनियाला गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को बदरीनाथ विधाकय महेंद्र भट्ट ने शुभारंभ किया। इस दौरान महेंद्र भट्ट के गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया। टूर्नामेंट का शुभारंभ मैच जेएमसीसी पोखरी और नखोलियांणा की टीमों के मध्य खेला गया। जिसमें जेएमसीस०ी पोखरी ने नखोलियाना की टीम को छह विकेट से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया। पहले खेलते हुये नखोलियाना की टीम ने 58 रन बनाये जबकि जेएमसीसी पोखरी की टीम ने चार विकेट लक्ष्य हासिल कर खिताब अपने नाम किया। इस मौके परयूवक मंगल दल अध्यक्ष धु्रव रावत, गिरीश रावत, विजयपाल सिंह रावत, अंकित भंडारी आदि मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें