गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के रविग्राम खेल मैदान की भूमि को हस्तांतरण किए बिना 15 लाख की धनराशि खर्च करने को लेकर बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने पूर्व काबिना मंत्री राजेंद्र भंडारी पर सवाल उठाया है। उन्होंने मामले में पूर्व बदरीनाथ विधायक और काबिना मंत्री राजेंद्र भंडारी के रविग्राम खेल मैदान में 15 लाख की धनराशि खर्च करने को गलत बताया है। कहा कि वर्तमान तक भूमि पिटकुल के अधिकार में थी। ऐसे में बिना भूमि हस्तांतरण के उक्त भूमि का खेल मैदान के नाम पर सरकारी धन से समतलीकरण करना नियम विरुद्ध है। उन्होंने पूर्व काबिना मंत्री पर जनता को गुमराह करने की बात कही है। वहीं उन्होंने उडान योजना के लिये अन्यत्र हैलीपैड निर्माण की बात कही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें