जोशीमठ (चमोली)। बदरीनाथ विधान सभा के विधायक महेंद्र भट्ट ने अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जोशीमठ विकास खंड के सीमांत गांवों का भ्रमण कर जन समस्याऐं सुनी तथा उनके निराकरण का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।
विधायक ने जोशीमठ ब्लाॅक की ग्राम सभा भंग्यूल, तुगासी, रायगढी व करछी गांव का भ्रमण कर जन समस्याओं को सुना। विधायक ने भंग्यूल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा गांव के लिए मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत मोटर पुल की स्वीकृति दे दी गई है। स्थलीय सर्वे के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा एनटीपीसी के अधिकारियों से भी उनकी बैराज पर निर्मित होने वाले पुल को भी गांव को जोड़ने में प्राथमिकता देने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से वार्ता की जाएगी। इस दौरान विधायक ने भंग्यूल में रेन सेल्टर के लिए तीन लाख तथा गहर तोक के लिए दो लाख रूपये मंदिर सौंदर्य करण व महिला मंगल दल के लिए 25 हजार, युवक दल के लिए 50 हजार विधायक निधि से दिये जाने की घोषणा भी की। वहीं ग्राम पंचायत रायगढी के तीनों तोको के लिए विधायक ने विधायक निधि से रायगढी मोटर मार्ग से गरब के लिए रास्ता रेलिंग के निर्माण के लिए एक लाख महिला मंगल दल के लिए 25 हजार तथा युवक मंगल दल को 50 हजार तथा करछी गांव के लिए रैन सेल्ट के लिए दो लाख देने की घोषणा की। भ्रमण के दौरान विधायक के साथ ग्राम प्रधान रेखा कन्याल, पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह राणा, कुसुम देवी आदि मौजूद थे।