गोपेश्वर (चमोली)। सेवा पखवाड़े के तहत रविवार को चमोली जिले के जोशीमठ ब्लाॅक मुख्यालय पर आयोजित एक गोष्ठी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन चरित्र भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए पथ प्रदर्शक का काम करता है। हम सबको उनके जीवन चरित्र से सीख लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि उनके जीवन के कुशल शासक के रूप में 22 वर्षों का जो सफलतम जनोपयोगी जनकल्याणकारी योजनाओं का सृजन हुआ है, उससे समाज में वंचित एवं जरूरतमंद व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरगामी विकास की सोच का नतीजा है कि कोरोना जैसी महामारी के बावजूद भी देश समृद्ध साली राष्ट्र के रूप में खड़ा है। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से उत्तराखंड के लिए चारधाम ऑल वेदर सड़क और चारधाम रेलवे प्रोजेक्ट जैसे महत्वकांक्षी परियोजना की शुरुआत कर पर्यटन एवं तीर्थ क्षेत्र में लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है, वही उत्तराखंड की आर्थिकी में मील का पत्थर साबित हो रही है। कार्यक्रम संयोजक एसपी मंगाई ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से गांव-गांव को जोड़ने वाली सड़कों क्षेत्रों विकास किया है, वहीं किसान सम्मान निधि एवं आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड पर्वती क्षेत्र के किसानों एवं गरीबों के लिए वरदान साबित हुआ है। कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, कार्यक्रम संयोजक एसपी मंमगाई, पूर्व प्रमुख भरत सिंह नेगी, हर्षवर्धन भट्ट, जिला उपाध्यक्ष भगवती नंबूरी, मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सती, लक्ष्मण सिंह रावत, शांति चैहान, नितिन व्यास, ललिता देवी, सुभाष डिमरी, सभासद अमित सती आदि मौजूद थे।