गोपेश्वर (चमोली)। अपर चमोली में अपने दैनिक कार्य में लगी सास, बहु को बंदरों ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर लिया है। जिन्हें 108 सेवा के माध्यम से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार नीलम सती पत्नी दिनेश सती व उनकी सास उमादेवी पत्नी स्व. केदार सिंह सती सांझ के समय अपने आंगन में अपने घरेलु कार्य में लगी हुई थी कि अचानक नीलम सती पर बंदरों ने हमला कर हाथ काट दिया। अपने बचाव में भागने पर उनके कमर में भी चोट आ गई। इसी बीच बंदर ने उनकी सात उमादेवी के हाथ पर भी काट दिया और जख्मी कर डाला। हो हल्ला सुन कर आसपास के लोगों ने किसी तरह बंदरों को भगा कर उन्हें पास के ही प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय गोपेश्वर रेफर कर दिया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें