गोपेश्वर (चमोली)। चारधाम यात्रा शुरू होने से लेकर बुधवार तक चारों धामों में 25811 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके है जबकि 15 अक्टूबर तक के लिए 69619 ई पास जारी किये जा चुके है।
देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि चारधाम यात्रा पर लगातार यात्री के पहुंचने की संख्या में इजाफा हो रहा है। बुधवार को चारों धामें में 2306 तीर्थ यात्रियों ने भगवान के दर्शन किये। बुधवार को बदरीनाथ धाम नौ सौ, केदारनाथ धाम 569, गंगोत्री धाम 437, यमुनोत्री धाम चार सौ तीर्थ यात्रियों ने भगवान के दर्शन किये। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर तक के लिए 69619 ई पास जारी हो चुके है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें