पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के सिमखोली के आनंद भवन में द हंस फाउंडेसन जनरल अस्पताल सतपुली की ओर से आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर 120 ग्रामीणों ने अपने आंखों का परीक्षण करवाया। जिसमें से 14 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत पायी गई। 

द हंस फाउंडेसन जनरल अस्पताल के कॉडिनेटर दीपक गुसाई ने बताया कि जिन 14 मरीजों की आंखों में मोतियाबिन्द की शिकायत पाई गई है उन्हें 25 मई को सतपुली स्थित अस्पताल ले जाकर मोतियाबिन्द का ऑपरेशन किया जायेगा। नेत्र शिविर के दौरान मरीजों को नजर के चश्में व आवश्यक दवायें निःशुल्क वितरित की गई।

नेत्र शिविर के संयोजक समाजसेवी भानु प्रकाश नेगी ने हंस फाउंडेसन की ओर ग्राम पंचायत सिमखोली के आनन्द भवन में निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित करने पर संत भोले जी महाराज व करूणामयी माता मंगला जी का आभार व्यक्त किया।  उन्होंने कहा कि इस तरह के नेत्र शिविर ग्रामीणों के बहुत फायदेमंद होते है। क्योकि शहरी क्षेत्र में लगने वाले नेत्र शिविरों का ग्रमीणों को पता नहीं चल पता है। जिससे ग्रामीण इन निःशुल्क सेवाओं का लाभ नहीं ले पाते है। हमारा प्रयास रहता है कि हर साल इस प्रकार के निःशुल्क नेत्र शिविरों को आयोजन कर जरूरत मंदों को स्वास्थ्य सेवाआें का लाभ दिया जाय।

शिविर में क्षेत्र के तमुण्डी, काण्डई खोला, इज्जर, विरसरण सेरा, चौम्वाड़ा, बडेथ, सिनाउ, सिमखोली आदि गांवो के ग्रामीणों ने अपने आंखों का परीक्षण करवाया। नेत्र शिविर के दौरान डॉ. प्रशांत जुगराण, डेविड भाई, कॉडिनेटर दीपक नेगी आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!