गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में गुरूवार अर्थात 24 जुलाई को होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में को होने जा रहे में एक लाख चार हजार 715 मतदाता प्रतिभाग करेंगे। इनमें 50690 महिलाएं शामिल है।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के तहत 24 जुलाई को जनपद चमोली के 258 मतदेय स्थलों पर मतदान किया जाएगा। प्रथम चरण में गुरूवार को ज्योतिर्मठ, देवाल, थराली और नारायणबगड़ विकासखंडों में 9 जिला पंचायत सदस्य, 91 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 232 ग्राम प्रधान और 1662 सदस्य ग्राम पंचायत पदों के लिए मतदान किया जाएगा।
सरकारी स्तर पर बताया गया कि चारों विकास खंडों में 50690 महिलाएं और 54025 पुरुष मतदाता हैं। इनमें देवाल ब्लॉक में 11050 महिलाएं व 11897 पुरुष, थराली में 12139 महिलाएं व 12663 पुरुष, ज्योतिर्मठ में 13211 महिलाएं व 13843 पुरुष और नारायणबगड़ विकास खंड में 14290 महिलाएं व 15 हजार 622 पुरुष मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1789 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं। इन सभी विकास खंडों में निर्वाचन कार्यालय की ओर से 447 दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित किया गया है। समाज कल्याण विभाग की ओर से मतदान की सुविधा हेतु पंजीकृत दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के सहयोग के लिए आशा, आंगनवाडी, एनसीसी और एनएसएस कैडेट्स स्वयंसेवक के रुप में तैनात किए गए हैं। सड़क मार्ग पर स्थित मतदेय स्थलों पर मतदान केंद्र तक आने जाने के लिए वाहनों की भी व्यवस्था की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि सभी 258 मतदेय स्थलों पर मतदान की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी मतदेय स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही 80 वर्ष की आयु से अधिक व दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।