-ऊर्जा निगम ने अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किया कार्यक्रम

-कहा दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत हर गांव तक पहुंची बिजली

कर्णप्रयाग (चमोली)। गुरूवार को ऊर्जा निगम में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया। जिसमें निगम द्वारा संचालित केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान बताया गया कि केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी सौभाग्य योजना के तहत कर्णप्रयाग और गैरसैंण ब्लाक के दो हजार से अधिक परिवारों को कनेक्शन देकर लाभ दिया गया।

ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक अनिल नौटियाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने स्वागत गान सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि कि केंद्र और राज्य सरकार ने प्रदेश के अंतिम गांव तक भी बिजली की रोशनी पहुंचाई है। यही नहीं बिजली कटौती को कम कर किसानों और गरीबों को न्यूनतम दरों पर बिजली उपलब्ध हो रही है। ईई अभिनव कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों को सौभाग्य योजना, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के साथ ही आईपीडीएस (इंटीग्रेटेड पॉवर डवलेपमेंट स्कीम) आदि योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी छेदी लाल, सहायक अभियंता तबरेज आलम, अवर अभियंता मुनीष कुमार, इंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!