गोपेश्वर (चमोली)। जिले के दशोली ब्लॉक के घुड़साल गांव की आराध्या मां भगवती इंद्रामती की उत्सव डोली गांवों के भ्रमण से लौटने के बाद पांच सितम्बर को अपने गर्भगृह में विराजमान होगी।
बता दें कि 25 जुलाई को गर्भ ग्रह से निकलने के बाद अपने भक्तों की कुशल क्षेम पुछने के लिए 60 से अधिक गांवों के भ्रमण और त्रिजुगीनारायण, गुप्तकाशी, केदारनाथ, ओमकारेश्वर मंदिर और तृतीय केदार तुगंनाथ की यात्रा करके घुडसाल, चिनोला, रिखोली गांव में घर-घर भ्रमण के बाद पांच सितम्बर को गर्भग्रह में विराजमान होगी। मंदिर समिति के अध्यक्ष चरण सिंह ने बताया मां इंद्रामती 60 से अधिक गांवों के भ्रमण के दशोली क्षेत्र पहुंच चुकी है और पांच सितम्बर को पूजा विधान के साथ तीन बजे गर्भगृह में विराजमान होगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें