पीपलकोटी (चमोली)। चमोली जिले के बंड क्षेत्र के रैतोंली गांव में बने मां नंदादेवी के नवनिर्मित मंदिर में पांच दिवसीय कार्यक्रम के पश्चात गुरूवार को मां नंदा देवी को मंदिर में विराजमान किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में बंड क्षेत्र के गांवों से भक्त मां नंदा के दर्शन के लिए मंदिर में पहुंचे थे।
बंड मंदिर समिति के अध्यक्ष पूरण सिंह चैहान कहा कि पांच दिनों तक मां नंदा देवी का मंदिर नंदा के गीतों और जागरों से गुंजयमान रहा और दूर-दूर से लोग मां नंदा के दर्शन करनें पहुंचे थे। उन्होने कहा गुरूवार को अंतिम दिन समस्त पूजन कार्यक्रम, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, सकलिकरण के पश्चात मां नंदा देवी अपने नवनिर्मित मंदिर में विराजमान हो गयी तत्पश्चात मंदिर में हवन पूजन कार्यक्रम के अलावा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।
इस मौके पर बंड मंदिर समिति के अध्यक्ष पूरण सिंह चैहान, सुनील कोठियाल, हरीश पुरोहित, शम्भू प्रसाद सती, जानकी प्रसाद मिश्रा, ताजबर नेगी, जगत सिंह नेगी, रघुनाथ सिंह चैहान, आशीष खाती, राकेश सती, अयोध्या हटवाल आदि मौजूद थे।