गोपेश्वर (चमोली)। चमोली-गोपेश्वर-मंडल-ऊखीमठ हाईवे पर रविवार को अपराह्न बाद बंज्याणी के पास एक बुलट मोटरसाइकिल सड़क पर ही पलट गई। इसमें दो लोग सवार थे, जिनमें से गौतम सिंह (35) पुत्र धूम सिंह, निवासी हल्दापानी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। गौतम को हायर सेंटर भेज दिया गया है, जबकि मोटर साइकिल में सवार देवेंद्र सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी हल्दापानी के हाथ में चोटें आई हैं। पुलिस के अनुसार दोनों मोटरसाइकिल में मंडल की ओर जा रहे थे। दुर्घटना का कारण वाहन का अनियंत्रित होना बताया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें