बदरीनाथ (चमोली)। चारधाम यात्रा के संचालन की मांग को लेकर बुधवार से बदरीनाथ में मौनी बाबा ने आमरण अनशन शुरु कर दिया है। उन्होंने कहा कि जहां सरकार की ओर से यात्रा का संचालन शुरु नहीं किया जा रहा है, वहीं स्थानीय लोगों को भगवान के दर्शनों से वंचित रखा जा रहा है। जिसे देखते हुए उन्होंने यात्रा संचालन के लिये चल रहे आंदोलन को समर्थन देते हुए आमरण अनशन शुरु किया है। उन्होंने मांग पर कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।
बता दें बदरीनाथ धाम में बदरीश संघर्ष समिति की ओर से बीते 12 दिनों से धाम में चारधाम यात्रा संचालन की मांग को लेकर क्रमिक अनशन किया जा रहा है। लेकिन वर्तमान तक सरकार की ओर से मामले में कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा सकी है। जिसके चलते अब यहां धाम में निवास करने वाले धर्मराज भारती (मौनी बाबा) ने आमरण अनशन शुरु कर दिया है। बुधवार को धाम में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन के बाद मौनी बाबा अपने आश्रम में अनशन पर बैठ गये हैं। बद्रीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता कहना है कि चारधाम यात्रा के संचालन को लेकर सरकार की ओर से कोई गम्भीर प्रयास नहीं किये जा रहे है। ऐसे में यात्रा से प्रभावित लोगों का आक्रोश बढता जा रहा है। यदि शीघ्र सरकार की ओर से मांग पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती तो आंदोलनकारी उग्र आंदोलन शुरु कर देंगे। इस मौके पर नवनीत मेहता, भक्त दर्शन भंडारी, मनदीप भंडारी, जगजीत मेहता, प्रभात रतूड़ी, विनोद बिष्ट, किशन पंडवाल, सागर डाडी, बलदेव मेहता, धर्मेंद्र नैथानी, जसवीर मेहता, काशी पाल, सुबोध मेरठवाल, मदन लाल डंगवाल, सर्वेश मेहता, आलोक मेहता, कोशलेष भंडारी, नवीन भिलांगवाल, अशोक टोडरिया, अखिल पंवार और मोहन मेहता आदि मौजूद थे।