posted on : August 25, 2025 6:50 pm

 

गोपेश्वर (बद्री विशाल)। गढवाल सांसद अनिल बलूनी और शिक्षा, स्वास्थ्य व जिले के प्रभारी मंत्री डा. धनसिंह रावत ने सोमवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली के राहत शिविर पॉलिटेक्निकल कुलसारी में प्रभावितों से मुलकात हालचाल जाने। उन्होंने प्रभावितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। 

सांसद गढ़वाल बलूनी और स्वास्थ्य, शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री रावत ने आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली पहुंचकर राजकीय पॉलिटेक्निक कुलसारी में बनाये गए राहत आपदा शिविर में आपदा पीड़ित लोगों से मुलाकात की, और उनकी पीड़ा सुनी, उन्होंने आपदा पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सांसद बलूनी ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में राज्य तथा केंद्र सरकार आपदा प्रभावितों के साथ है। राज्य सरकार तो प्रभावितों को हर संभव मदद कर ही रही है। उनका प्रयास रहेगा कि केंद्र सरकार से भी आपदा प्रभावितों की विशेष सहायता मिल सके।

जिले के प्रभारी मंत्री डा. रावत ने प्रभावितों को ढाढस बंधाते हुए कहा कि आपदा की इस दौर में सरकार उनके साथ है और प्रभावितों की हर संभव सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रभावितों की पल-पल की जानकारी प्रशासन स्तर से ले रहे है। उनका का पूरा फोकस है कि लोगों को पूरी सहायता मिल सके। मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 80 वर्षीय पुष्पा देवी से उनका स्वास्थ्य जाना तथा छोटे बच्चों के साथ रह रही पीड़िता आरती पंत से बातचीत कर उनकी पीड़ा सुनी और आश्वासन दिया कि आपदा पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बच्चों को जूस व बिस्कुट भी वितरित किए।

इसके उपरांत सांसद एवं  मंत्री ने थराली क्षेत्र में जगह-जगह आए मलबे और क्षतिग्रस्त सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया। चेपड़ो पहुंचकर उन्होंने आपदा में लापता हुए गंगादत्त जोशी के पुत्र देवीदत्त जोशी से मुलाकात कर उनका हाल जाना और गहरी संवेदना व्यक्त की।

चेपड़ो बाजार में व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने भी अपनी समस्याएं रखीं, जिन पर सांसद एवं मंत्री ने त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को विशेष रूप से बाजार में आए मलबे का शीघ्र निस्तारण करने और बिजली तथा पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को तुरंत सुचारु करने के आदेश दिए।आपदा प्रबंधन में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम से मुलाकात कर  मंत्री ने उनके कार्यों की सराहना भी की।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी तथा प्रभारी मंत्री डा. रावत को राहत व बचाव कार्यों के साथ ही प्रभावितों को राहत शिविर में ठहराए जाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि शिविर में रह रहे प्रभावितों को नियमित रूप से भोजन और रुकने की उचित व्यवस्था की गई है। राजकीय पॉलिटेक्निक कुलसारी में 29, प्राथमिक विद्यालय चेपड़ां में 36 और थराली अपर बाजार के प्राथमिक विद्यालय में 20 लोगों को राहत शिविरों में ठहराया गया है। प्रभावित लोगों को उचित चिकित्सा सुविधा भी मुहैया की जा रही है। डीएम ने बताया कि आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क मार्गों को सुचारू कर दिया गया है। जल्द ही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी सुचारू कर दी जाएगी। क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की मरम्मत और पाइप लाइन बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मलवा सफाई के साथ क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का आकलन भी किया जा रहा है।

इस दौरान विधायक भूपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश शाह, पुलिए अधीक्षक सर्वेश पंवार, उपाधीक्षक अमित सैनी आदि मौजूद रहे।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!