गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में गुरूवार को गढवाल सांसद अनिल बलूनी केंद्र पोषित योजनाओं के क्रियान्वयन में हीला हवाली न करने को कहा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बलूनी ने केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी अिकारियों को आपसी समन्वय से योजनाओं को पूरा करने को कहा। उनका कहना था कि मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास ग्रामीण व शहरी, पीएम स्वनिा, पीएमजीएसवाई, जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाई जानी चाहिए।
सांसद ने बैठक में डीएम संदीप तिवारी को मेडिकल कलेज के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। कहा कि औली को विश्वस्तरीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है। बताया कि चमोली जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में 1 टवर स्वीत हुए हैं। जिन क्षेत्रों में सम्पर्क मार्ग नहीं हैं उन पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए। आवश्यकता पडने पर अपनी सांसद निा से ब्लड सैपरेशन यूनिट देने की बात भी उन्होंने कही।
जलसंस्थान से जलजीवन मिशन कार्यो की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। सीएमओ को रेफर किए जाने वाले मरीजो का रेगुलर फलोअप करने के निर्देश दिए गए। वन भूमि हस्तारण के कारण लंबित योजनाओं को लेकर आपसी समन्वय से जनहित में तेजी से कार्य पूर्ण करने को कहा। निजमुला सडक पर निर्मित पुल को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए गए। एनएचआईडीसीएल को नालियों की शिकायतों को लेकर एक साह में कार्रवाई करने को कहा गया। बैठक में सांसद बलूनी ने डीएम से मानसून की तैयारियों और आगामी नन्दा देवी राजजात की तैयारियों की जानकारी ली। नन्दा राजजात यात्रा को लेकर केन्द्र सरकार के स्तर से जो भी कार्य होने हैं उनकी सूची समय पर उपलब कराने के निर्देश दिए।
जिलााकारी संदीप तिवारी ने बताया कि जल जीवन मिशन में टोटल हाउस होल्ड 725 के सापेक्ष 752 एफएचटीसी की गयी है। जनपद में अटल आयुष्मान योजना में 238 कार्ड बनाए गए हैं। 5013 मरीजों ने योजना का लाभ लिया। बताया कि जनपद में कर्णप्रयाग व गोपेश्वर में जन औषधि केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं और पोखरी में जन औषधि केन्द्र को लेकर प्रक्रिया गतिमान है। पीडब्ल्यूडी के कुल 179 कार्यों के सापेक्ष 34 में वित्तीय स्वीकृति व 58 में सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त हुई है। बताया कि जनपद में गैरसैंण ब्लक में मशरूम और दशोली ब्लॉक में कीवी व लीलियम का अच्छा उत्पादन किया जा रहा है। जनपद में 4हजार किसान क्रेडिट कार्ड बनाए गए हैं। बताया कि जनपद में लुप्त होने वाली राजमा को बचाने के लिए जिला योजना में प्लान बनाया गया है। नन्दा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि अभी निर्माण कार्यों के प्रस्ताव लिए जा रहे हैं मानसून अवधि में टेंडरिंग की जाएगी और उसके बाद कार्य शुरू करा दिए जाएंगे।
इस दौरान थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, पीडी आनन्द सिंह, गोपेश्वर के पालिकाध्यक्ष संदीप रावत, गौचर के पालिकाध्यक्ष संदीप नेगी आदि मौजूद रहे।