पोखरी (चमोली)। गढ़वाल सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क का लोगों की समस्या सुनी साथ ही पोखरी में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।
शनिवार को सासंद ने पोखरी, हापला, चांदनीखाल, देवस्थान में जनसमपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने पोखरी ब्लाॅक सभागार में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाऐं ताकि गरीबों को इसका फायदा मिल सकें। हमारा उद्देश्य आमजन की समस्याओं का समाधान करना है अन्य दलों ने केवल सत्ता का भोग किया है। हमारी सरकार ने देश को समृद्ध बनाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि गढवाल को सड़कों को जोड़ने का कार्य किया है। आज भारत आत्म निर्भर की ओर बढ़ा है।
जनसंपर्क के दौरान रौता के ग्राम प्रधान बीरेंद्र राणा ने रौता हरिशंकर मोटर मार्ग, राजकीय इंटर कालेज चैण्डी में शिक्षकों की नियुक्ति, पेयजल की समस्या तथा तमुण्डी के प्रधान अनुपसिंह नेगी ने चैपड़ा से नालडुगा विरसण सैरा और उडामाडा रौता मोटर मार्ग सुधारीकरण एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मसोली राधा रानी रावत ने गोदली में शिक्षकों की नियुक्ति और भू धंसाव क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, मयंक पंत एवं सांसद प्रतिनिधि मातबर रावत ने कार्तिक स्वामी मंदिर और मोहन खाल चोपता मोटर मार्ग को लेकर सांसद तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, ग्रामीण अध्यक्ष बीरेंद्र पाल भंडारी, नगर मंडल अध्यक्ष जीतेंद्र सती, महामंत्री नारायण सिंह, भरत चैधरी, सांसद प्रतिनिधि मयंक पंत, डॉ मातबर रावत, विजयपाल रावत, दिनेश रडवाला, भरत चैधरी, कुशाल सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य राधा रानी रावत, पुष्पा देवी, सुभाष रावत, दर्शन सिंह, विक्रम सिंह नेगी, वत्सला सती, अनुपसिंह नेगी, सज्जन सिंह नेगी, रमेश चैधरी जिला पंचायत सदस्य अनूप, रामेश्वर त्रिपाठी आदि मौजूद थे।