गोपेश्वर/नंदप्रयाग/गौचर (चमोली)। कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने व लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए चमोली जिले की नगर पालिका व नगर पंचायतें हर दिन अपने-अपने क्षेत्रों सेनेटाइज करने के साथ ही लोगों को मास्क का वितरण कर कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए भी जागरूक कर रहे है।
नगर पालिका परिषद गोपेश्वर की ओर से प्रतिदिन बाजार खुलने से पहले पालिका के अधिशासी अधिकारी अनिल पंत की देखरेख में पूरे नगर क्षेत्र को सेनेटाइज किया जा रहा है। वहीं नगर के वार्डों में भी सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र लाल के दिशा निर्देश में नगर पालिका के सभी वार्डो में सेनेटाइजर के छिडकाव के साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है।
इधर नगर पंचायत नंदप्रयाग के अध्यक्ष हिमानी वैष्णव ने बताया कि उनकी ओर से नगर पंचायत क्षेत्र में फेस शिल्ड, मास्क, सेनेटाइजर, साबून आदि का वितरण किया जा रहा है। साथ पर्यावरण मित्रों को भी समय-समय पर कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सामग्री विरित की जा रही है।
उधर गौचर नगर पंचायत की अध्यक्ष अंजू बिष्ट ने बताया कि बाजार खुलने के समय पर भीड़ भाड वाले स्थानों ने पालिका की ओर से हर समय सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही लोगों को शारीरिक दूरी बनाये रखने की हिदायत दी जा रही है।