गोपेश्वर (चमोली)। कोरोना संक्रमण के चलते अभी भी स्कूल पूरी तरह से नहीं खुले है। कोरोना काल में बच्चों की पढाई का व्यवधान न हो इसके लिए कठूर गांव की एमएससी की छात्रा मेरा घर मेरी पाठशाला के तहत बच्चों को घर पर ही शिक्षा दे रही है। इसी के तहत अब बच्चों के साथ मिलकर गणतंत्र दिवस की तैयारियां की जा रही है।
कठूर गांव की शिवानी बिष्ट बताती है कि गांव के ही युवा सुनील नाथन के सहयोग से कोरोना काल के कारण विद्यालयों के बंद होने पर छोटे बच्चों की पढाई जारी रखने के लिए मेरा घर मेरी पाठशाला चलायी जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी विद्यालयों के खुलने की कोई सूचना नहीं है ऐसे में बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व को समझाने गणतंत्र दिवस की तैयारी करवायी जा रही है। बताया कि इस दिन बच्चे हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती लेकर गांव में भ्रमण कर लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई देने के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी के साथ ही स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा के प्रति भी जागरूक करेंगे। गणतंत्र दिवस के अभियान का नेतृत्व करने वाली छात्रा अंशिका बिष्ट ने कहा कि हम सभी बच्चे 26 जनवरी को अपने हाथों में स्वयं के तैयार किये गये स्लोगन से लोगों को कोविड से बचने के उपाय, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण को बचाना आदि का जनजागरण अभियान चलाया जायेगा। इस कार्यक्रम में जुटे बच्चों में रितिका नेगी, अतुल बिष्ट, बबीता बिष्ट, कार्तिक कनवासी, सृष्टि बिष्ट आदि शामिल है।