posted on : June 4, 2021 5:35 pm

नंदप्रयाग (चमोली)। कोरोना की दूसरी लहर पर लाॅक डाउन होने के चलते काफी हद तक कई राज्यों व जिलों ने काबू पा लिया है। लेकिन वैज्ञानिकों के अनुसार अभी तीसरी लहर भी आने वाली है जिसमें सबसे ज्यादा बच्चों पर इसके असर होने की बात की जा रही है। जिसके लिए नगर पंचायत नंदप्रयाग अभी से बच्चों और उनके अभिभावकों को जागरूक करने में जुट गया है साथ ही  बच्चों के लिए मास्क का वितरण किया जाना भी शुरू कर दिया है।

नगर पंचायत नंदप्रयाग की अध्यक्ष हिमानी वैष्णव का कहना है कि कोरोना के इस संक्रमण काल से हम सभी ने बहुत कुछ सीख ली है। कोरोना की दूसरी लहर पर समय से पहले तैयारी होने के कारण ही काबू पाया  जा सका है जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार की अहम भूमिका रही है। अब वैज्ञानिकों की ओर से तीसरी लहर आने की बात की जा रही जिसका असर बच्चों पर सबसे ज्यादा होने की बात की जा रही है। ऐसे में इस लहर से निपटने के लिए पूर्व तैयारी किये जाने की जरूरत है। इसके लिए नगर पंचायत नंदप्रयाग की और से बच्चों व उनके अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है। और बच्चो को मास्क पहने रखने, साफ सफाई का ध्यान रखने के साथ ही सेनेटाइज का प्रयोग करने के लिए जागरू किया जा रहा है। बताया कि नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रघुवीर राय के साथ मिलकर सभी वार्डों में बच्चों को मास्क वितरण के साथ ही सेनेटाइज किया जा रहा है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!