पोखरी (चमोली)। नगर पंचायत पोखरी के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने लोनिवि पोखरी के सहायक अभियंता पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। उन्होंने तीन दिनों में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई न किये जाने पर अनशन शुरु करने की चेतावनी दी है। वहीं लोनिवि की ओर से मामले में विभागीय भूमि पर नगर पंचायत की ओर से किये जा रहे अतिक्रमण को रोकने के चलते आरोप लगाने की बात कही जा रही है।
बता दें कि पोखरी नगर पंचायत अध्यक्ष की ओर से लोनिवि कॉलोनी से निकल रहे नाले से स्थानीय लोगों के आवासीय भवनों को हो रहे नुकसान की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान लोनिवि के सहायक अभियंता कृष्ण कुमार व 10 अन्य कर्मचारियों की ओर से यहां विभागीय जमीन पर नाली निर्माण करने का विरोध किया गया। जिसके चलते नगर पंचायत अध्यक्ष और लोनिवि के कर्मचारियों में बहस शुरु हो गई। ऐसे में अब नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत की ओर से लिखित शिकातय देकर सहायक अभियंता कृष्ण कुमार पर अभद्रता करने, विकास कार्य में बाधा डालने व खुलेतौर पर विकास कार्य करने के लिये पांच फीसदी कमिशन की मांग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने उप जिलाधिकारी को मामले शीघ्र जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई है। इधर, मामले में लोनिवि के अधिशासी अभियंता राजकुमार का कहना है कि नगर पंचायत की ओर से लोनिवि की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसको रोकने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके चलते अध्यक्ष की ओर इस प्रकार के निराधार आरोप लगाये जा रहे हैं।