देवाल (चमोली)। चमोली जिले के विकास खंड देवाल क्षेत्र की लाइफ लाइन ग्वालदम-नंदकेशरी 18 किलोमीटर मोटर मार्ग का डामर उखड़ने से गढ्ढे ही गड्ढे बने हैं मार्ग हालात चिंताजनक बनी है। हादसों को आमंत्रित कर रहा है। गत दिन एक मालवाहन वाहन भी सड़क की दयनीय हालत के कारण दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा है।
अस्सी के दशक में बना यह मार्ग देवाल क्षेत्र में हल्द्वानी से बड़े वाहन माल सप्लाई करते हैं। वर्तमान में थराली मोटर पुल भी पिछले ढाई माह से बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है। आरटीई कार्यकर्ता तारा परिहार और व्यापार संघ के जिला मंत्री केडी मिश्रा ने कहा है, कि लोनिवि ने इस मार्ग के प्रति लापरवाही करते हुए हैं, पूरे मार्ग पर गड्ढे और कीचड़ से सनी है। मार्ग पर चलना खतरे से खाली नहीं है। बार-बार लोनिवि को सड़क के सुधारीकरण की शिकायत करने के बाद भी विभाग नींद से नहीं जाग रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग मार्ग के सुधारीकरण और रखरखाव के नाम पर लाखों रुपया खर्च करने के बाद भी सड़क की हालात दयनीय बनी है। उन्होंने शीघ्र सड़क के गड्ढों और कीचड को ठीक करने की मांग उठाई है।
इधर, लोनिवि के सहायक अभियंता निरंजन सिंह रावत ने बताया है कि सड़क में गड्ढे भरने का काम चल रहा है 15 किलोमीटर सड़क का डामरीकरण का टेंडर हो गया है बरसात के बाद काम शुरू किया जाएगा।