गोपेश्वर (चमोली)। लोनिवि के अधिकारियों की लापरवाही कोठियालसैंण-नंदप्रयाग सड़क पर सैकोट के ग्रामीणों के लिये जी का जंजाल बन गई है। यहां लोनिवि की ओर सड़क पर नाली का रख-रखाव न किये जाने से नाली का पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे चलते सड़क पर बडे़-बड़े गढडे पानी से लबालब भरे हुए हैं। ऐसे में यहां वाहनों की आवाजाही पर जहां गंदा पानी ग्रामीणों के घरों में घुस रहा है। वहीं राहगीरों को भी यहां दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बदरीनाथ हाईवे के वैकल्पिक मार्ग के रुप में उपयोग आने वाली कोठियालसैंण-नंदप्रयाग सड़क के रख-रखाव को लेकर लोनिवि के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। जिससे जहां सड़क कई स्थानों पर उबड़-खाबड़ बनी हुई है। वहीं सैकोट में नाली का अनुरक्षण न होने से नालियों को पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे यहां सड़क अब गढडों में तब्दील हो गई है। वहीं गढडे नाली के पानी से लबालब भरे होने से ग्रामीणों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी आदेश प्रसाद, सर्वेन्द्र कुमार और दिलीप का कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारियों से नाली से हो रही दिक्कतों का स्थाई समाधान करने की मांग की गई। लेकिन वर्तमान तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।
क्या कहते है अधिकारी
कोठियालसैंण-नंदप्रयाग सड़क पर सैकोट में नालियों की निकासी के लिये बनने वाले नाले के भूमि की अनउपलब्धता के चलते दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि सोखता पिट के माध्यम से नाली के पानी का निस्तारण किया जा रहा है। यदि कहीं नाली का पानी सड़क पर बह रहा है तो इसे दिखवाया जाएगा तथा शीघ्र समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
शरद टम्टा, सहायक अभियान्ता, लोनिवि, गोपेश्वर।